CM नीतीश के राज में आम जनता को मिली खुलकर जीने की आजादी- उमेश सिंह कुशवाहा

Umesh Kushwaha in Katihar
Umesh Kushwaha in Katihar: गुरुवार को बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कटिहार लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के नामांकन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कटिहार की धरती सांप्रदायिक सद्भाव के लिए देशभर में जानी जाती है। सिख समाज के प्रथम, नौवें और दसवें गुरु का भी इस पवित्र भूमि से सीधा संबंध रहा है। स्वतंत्रता के आंदोलन में भी यहां के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। आज इस मैदान में स्थानीय जनता का उमंग और उत्साह बता रहा है कि पिछली बार से अधिक वोटों से हमारे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी की जीत होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एकतरफ परिवरवादी पार्टियों का एकमात्र लक्ष्य जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भरना हैं. दूसरी ओर हमारे नेता नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार ‘विकसित बिहार-विकसित भारत’ के संकल्प को लेकर जनसेवा में निकले हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश में न्याय के साथ विकास और नरेंद्र मोदी ने देश में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का एक उम्दा उदारहण पेश किया है। 2005 से पहले का कालखंड आज भी बिहार का काला अध्याय के रूप में याद किया जाता है। राजद के जंगलराज में नेता और अधिकारी तक सुरक्षित नहीं थे मगर आज बिहार में कानून का राज है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और आम जनता को खुलकर जीने की आजादी मिली है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान किया कि एनडीए की सरकार में कटिहार का चैमुखी विकास हुआ। एक सच्चे जनसेवक की भांति दुलाल चंद गोस्वामी कटिहार की लोगों के सुख-दुख में सदैव खड़े रहते हैं इसलिए आप सभी पुनः अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर उन्हें संसद में भेजने का संकल्प लें ताकि विकास गाड़ी युही बढ़ती रहें और कटिहार का नाम पूरे देश-दुनिया में रौशन हो।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Workshop: महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए मंथन, अनुभवी वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप