Bihar: ट्रक चालक को बांध ट्रक लेकर फरार हुए बदमाश

Truck Loot in Banka
Truck Loot in Banka: बांका में बदमाशों ने मंगलवार रात ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस आरोपियों और ट्रक की तलाश में जुटी है।
Truck Loot in Banka: शंभूगंज मुख्य मार्ग की घटना
बांका के अमरपुर इंग्लिश मोड़ -शंभूगंज मुख्य मार्ग में बाजा पेट्रोल पंप के समीप हथियारबंद चार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक को बंधक बनाया। इसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है। घटना को लेकर ट्रक चालक बेगुसराय के गाडा गांव निवासी दिनेश महतो ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
झारखंड जा रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रक बेगूसराय से छर्री लोड करने के लिए झारखंड के रामपुर हाट जा रहा था। इसी क्रम में भरको पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर शौच करने गया। जब वापस लौटा तो चार हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक को बंधक बना लिया। और ट्रक लेकर समुखिया मोड़- बेलहर मार्ग की ओर लेकर चले गए।
चालक को बिजली के पोल से बांधा
चालक को सड़क किनारे बिजली पोल से बांध गए। ट्रक चालक ने बताया कि लगभग आधा घंटे बाद बाइक से दो युवक वहां आए। इन युवकों ने चालक को बंधनमुक्त किया। चालक ने बताया कि उसके धमकी दी गई कि कि लूट का हल्ला मचाने पर उसको जान से मार दिया जाएगा। गाड़ी मालिक ज्योति सिंह उर्फ़ सोनू ने बताया कि मुझे ट्रक चालक ने दूसरे गाड़ी के चालक के माध्यम से घटना की सूचना दी। अमरपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अगर घटना सही है तो केस दर्ज करके जांच की जाएगी। गाड़ी कहीं भी हो उसके उसे खोज लिया जाएगा।
रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन, हुई ये बात…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar