नीतीश के बयान का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं- जेडीयू प्रवक्ता नीरज

Neeraj Clarify Nitish Statement

Neeraj Clarify Nitish Statement

Share

Neeraj Clarify Nitish Statement: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के बीजेपी पर दिए गए बयान पर तस्वीर साफ की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बयान का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं है।

Neeraj Clarify Nitish Statement:  ‘जो गांधी का नाम नहीं लेते वो अब शीष नवा रहे हैं’

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने मोहितरी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान नीतीश कुमार के दिए गए बयान पर हो रही राजनीति का पटाक्षेप करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यह नीतीश की बौद्धिक, तार्किक शक्ति ही है कि जो लोग आजादी के अमृत महोत्सव में महात्मा गांधी का नाम तक नहीं लेते वो आज महात्मा गांधी के आगे शीष नवा रहे हैं।

Neeraj Clarify Nitish Statement: ‘यह नीतीश के विराट व्यक्तित्व का एक अंश’

उन्होंने कहा नीतीश के प्रयासों से ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार आकर कृषि रोड मैप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार का बयान व्यक्तिगत संबंध के बारे में है। यह नीतीश कुमार के विराट व्यक्तित्व का एक अंश है। बीजेपी मुगालते में न रहे। इस बयान का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं। I.N.D.I.A. गठबंधन का प्रभाव क्षेत्र बढ़ रहा है। इस दौरान इस तरह का अंदेशा व्यक्त करना बीजेपी की राजनीति का खोखलापन है।

तेजस्वी ने भी किया था अटकलों से इनकार

जब मीडिया ने तेजस्वी से नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को लेकर दिए गए हालिया बयान के बारे में पूछा तो तेजस्वी बोले, आप लोगों का अलग ही ममला है भाई। सब लोगों से हम लोग भी मिलते हैं। चाहें किसी भी दल के नेता हैं या मंत्री हैं… तो हम लोग तो मिलते हैं न..संबंध तो है ही न..।

क्या कहा था नीतीश कुमार ने

बिहार के मोतिहारी(Motihari) स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय(Mahatma Gandhi Central University) में दीक्षांत समारोह(convocation) का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी मौजूद थे। जब वह मंच पर आए तो किसी को यह भान नहीं था कि नीतीश इस तरह का बयान दे देंगे। नीतीश ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा, बीजेपी से दोस्ती रहेगी। नीतीश के इन दो वाक्यों की सारगर्भिता को स्वयं नीतीश ही बता सकते हैं लेकिन फिलहाल उनका यह बयान देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान नीतीश ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस के समय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की थी लेकिन तब वो नहीं मिली।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार के सियासी समंदर में ज्वार, बीजेपी पर ये क्या बोले नीतीश कुमार