फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी रीवा के दंपति की कहानी, शौचालय बनने पर ही पत्नी ने ससुराल आने की ठानी

MP News

MP News

Share

MP News: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की एक फिल्म आई थी, नाम था ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’. अब ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है. यहां एक पत्नी अपनी ससुराल से इसलिए चली गई क्योंकि वहां शौचालय नहीं था. अब पति उसे मनाने की कोशिश में जुटा है लेकिन पत्नी ससुराल इसी शर्त पर आना चाहती है कि वहां शौचालय बनवा दिया जाए.

वहीं इस मामले में जब पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने इसे पंचायत और प्रशासन का मामला बताते हुए मदद से इनकार कर दिया. मामला रीवा के त्योंथर तहसील क्षेत्र में आमव गांव का है. इस गांव के निवासी प्रदीप मिश्रा की कुछ दिन पूर्व शादी हुई. शादी में सब रस्में अच्छे से संपन्न हुईं और वो अपनी पत्नी को घर ले आया है.

इसके बाद जब पत्नी ने देखा कि घर में शौचालय नहीं बना है तो वह नाराज होकर अपने मायके चली गई. कुछ समय तक को फोन पर मान मनौव्वल होती रही. इसके बाद प्रदीप उसे मनाने उसके मायके पहुंच गया. प्रदीप ने उसे मनाने की खूब कोशिश की लेकिन पत्नी इस बात पर अड़ी रही कि जब तक घर पर टॉयलेट नहीं बन जाता वह घर नहीं लौटेगी.

प्रदीप ने बताया कि उसने इस संबंध में ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई लेकिन हल नहीं निकला. इसके बाद पुलिस के पास गया तो पुलिस ने पंचायत और प्रशासन का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. प्रदीप ने बताया कि वह इंदौर में रहकर बमुश्किल 10000 रुपये महीने की नौकरी करता है. ऐसे में उसके लिए गांव में टॉयलेट बनवाना संभव नहीं हो पा रहा. उसने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत टॉयलेट बनवाया गया था लेकिन वो खराब गुणवत्ता के चलते प्रयोग में नहीं हैं. वहीं पंचायत स्तर से इतना पैसा भी नहीं मिलता की टॉयलेट का स्ट्रक्चर भी खड़ा हो सके.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कलेक्टर ऑफिस से निकलता धुआं, जलते वाहन, फूटा सतनामी समाज का गुस्सा और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप