माखनलाल विश्वविधालय में स्व. पुष्पेंद्र पाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे CM शिवराज

Share

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal University) राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविधालय  पीपी सर के नाम से जाने वाले, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, लोकप्रिय पत्रकारिता गुरू रहे स्व पुष्पेंद्र पाल सिंह की याद में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एमपी नगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण एवं पत्रकारिता के छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर स्व पुष्पेंद्र पाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पीपी सर के जीवन पर आधारित “कहानियां हजार, एक किरादर” मूवी प्रदर्शित की गई साथ ही उनकी स्मृतियों को संजोये एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

आपको बता दें स्वर्गीय पुष्‍पेंद्र पाल सिंह का 7 मार्च को निधन हो गया था, पुष्पेंद्र पाल सिंह की अगर बात करें तो माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उनको “पी पी सर” कहकर बुलाते थे। पुष्‍पेंद्र पाल सिंह के पढ़ाए छात्र आज देश और दुनिया के प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में मुख्य पदों पर हैं। उन्‍होंने अपने इस छोटे सफर में देश को कई पत्रकार दिए,  इसके अलावा साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों से भी उनका गहरा लगाव था। उनके निधन से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

मध्यप्रदेश में स्वर्गीय पी.पी. सिंह की स्मृति में दिये जाएंगे पत्रकारिता पुरस्कार, नवीन एमसीयू परिसर में सहेजी जाएंगी स्मृतियां और पुष्पेंद्र पाल सिंह के नाम पर होगा क्लास रूम।

ये भी पढ़े: MP News: 60 फीट गहरे बोरवेल में 24 घंटे तक मौत से लड़ता रहा जंग, 8 साल के मासूम की मौत