Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

लैंड फॉर जॉब मामलाः शक्ति सिंह बोले, खत्म होने वाली है मोदी-शाह की जॉब

लैंड फॉर जॉब मामले में सियासत तेज हो गई है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में एक नजरिया यह है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जॉब खत्म होने वाली है। दरअसल लैंड फॉर जॉब मामले में 4 अक्टूबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य को उपस्थित होने का आदेश दिए गया है। इसके बाद इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है।

‘ऐसी हरकतों से नहीं जीत सकते जन विश्वास’

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जो भी पार्टी बीजेपी से आंख से आंख मिलाकर जन सरोकार की बात करती है, बीजेपी उसके खिलाफ कार्रवाई करती है। जो बीजेपी में शामिल नहीं होता है उसके ऊपर चार्जशीट हो जाती है। ऐसी हरकतों से जन विश्वास नहीं जीता जा सकता। बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 2024 में उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। इस केस में कोई जान नहीं है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ बिहार

ये भी पढ़ें:दिया गया पैसा वापस मांगा तो ईंट भट्टा संचालक को पीट-पीटकर मार डाला

Related Articles

Back to top button