जिया रे बिहार के लाला: मुंबई में आवाज का जादू बिखेरेंगे औरंगाबाद के लाल

सुर संग्राम में चयनित प्रतिभागी।
औरंगाबाद के तीन गायक कलाकारों का चयन रियलिटी शो ‘सुर संग्राम’ में हुआ है। इसके लिए तीनों कलाकार मुंबई जाएंगे। इस अवसर पर औरंगाबाद में गायकी की रीड़ माने जाने वाले डॉ रविंद्र कुमार ने कलाकारों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। कलाकार डॉ. रविंद्र कुमार के शिष्य हैं। तीनों कलाकार निरंजन विद्यार्थी, सनोज सागर तथा अंकित चंद्रवंशी की उपलब्धि से औरंगाबाद में खुशी है।
बचपन से रविंद्र से ले रहे शिक्षा
भोजपुरी कलाकार निरंजन विद्यार्थी इससे पहले भी कई शो का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं सनोज सागर ने भी औरंगाबाद का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है। डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि जब ये छोटे थे तब से इनको संगीत सीखने का काम किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि माया नगरी में होने वाले इस सुर संग्राम में हमारे शिष्य जरूर जीतेंगे।
रिपोर्टः दीनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें:काला हिरण शिकार मामलाः चेनारी थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, निलंबित