गोपालगंजः रास्ते के विवाद में पोते ने दादा पर चढ़ा दी कार, मौत

Grandson murdered grandfather

Grandson murdered grandfather

Share

Grandson Killed Grandfather: रास्ते के विवाद में चचेरे पोते ने अपने दादा की निर्मम हत्या कर दी। घटना बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के मांझा चतुर्भुज गांव की है। यहां रास्ते के विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। आरोप है कि इस मारपीट के मामले में चचेरे पोते ने अपने दादा(70) के ऊपर स्कॉर्पियो कार चढ़ा दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Grandson Killed Grandfather: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले में दो लोगों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान उस्मान मियां के रूप में की गई है। इस संदर्भ में मृतक के भतीजे ने बताया कि आरोपी हकीम मियां के बेटा रोजिद मियां से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। हम लोग अपनी जमीन पर खूटा गाड़े हुए थे और पुआल रखे हुए थे। जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ। इस बीच आरोपी रोजिद मियां और उसका बेटा रिजवान मियां हजारीबाग से आज सुबह घर आए। पुआल समेत अन्य समान हटाने लगे। साथ ही खूंटा उखाड़ कर फेंक दिया।

Grandson Killed Grandfather: कार में बैठकर कह रहा था थाने जाने की बात

इससे विवाद उत्पन्न हो गया। बीच बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी रिजवान ने स्कोर्पियो पर बैठकर थाना जाने की बात कहते हुए स्कॉर्पियो कार को बैक करते हुए उस्मान मियां पर चढ़ा दी। जिससे उस्मान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही अन्य लोग अली मियां, जुमन मियां और नूर आलम जख्मी हो गए। जिससे तत्काल ईलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का ईलाज चल रहा है।

Grandson Killed Grandfather: आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोजिद मियां और उसके बेटे रिजवान मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Grandson Killed Grandfather: पुआल हटाने को लेकर हुआ विवाद

इस संदर्भ में श्रीपुर ओपी प्रभारी धीरज कुमार गुप्ता ने बताया की पूर्व का जमीनी विवाद दो पक्षों का चल रहा था। जमीन पर पुआल रखा हुआ था। जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ। इस बीच आरोपी द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति पर स्कॉर्पियो कार चढ़ा दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल दो लोग रिजवान और रोजिद को गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: दो कुख्यात अपराधी मय अवैध असलाह और कारतूस के गिरफ्तार