Bihar: ये कैसा प्यार… प्रेमिका की मां के डर से प्रेमी ट्रेन पकड़कर फरार

Drama at Maheshi Station

Drama at Maheshi Station

Share

Drama at Maheshi Station: एक फेमस गाने के बोल हैं…’प्यार करने वाले कभी डरते नहीं…’ लेकिन बिहार में इसका उल्टा देखने को मिला। एक कथित प्रेमी अपनी प्रेमिका की मां को देख भाग खड़ा हुआ। पूरा मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है।

Drama at Maheshi Station: प्रेमिका की मां ने पकड़ा रंगेहाथ

दरअसल थाना क्षेत्र के महेशी रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी जोड़ा इश्क फरमा रहा था। इसी बीच जब प्रेमिका की मां ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा तो हल्ला मचा दिया। स्टेशन परिसर में मौजूद लोग इस घटना को देखने लगे। लड़की की मां ने गुस्से में अपनी बेटी को डांटा और लड़के को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की की मां ने गुस्से में गाली गलौज की और लड़के को अपनी बेटी से दूर रहने की हिदायत दी। इस बीच लोगों की भीड़ जुट गई।

मां ने सुन ली थी दोनों के बीच हुई बात

इस घटना के बीच भागलपुर जाने बाली डीएमयू ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। लड़का मामला बढ़ता देख भागकर ट्रेन में चढ़ गया और प्रेमिका को छोड़कर मौके से भाग गया। बताया गया कि इस कथित प्रेमी ने मोबाइल पर फोन कर प्रेमिका को स्टेशन पर मिलने बुलाया था। ये सारीं बातें किसी तरह लड़की की मां ने सुन लीं। इसके बाद लड़की की मां उसका पीछा करते हुए स्टेशन पहुंची।

इलाके में चर्चा का विषय

इसके बाद जब लड़की अपने प्रेमी से मिली तो मां ने उन्हें पकड़ लिया। जब मां ने फटकार लगाई तो लड़का बोला कि मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं और उसी से शादी करूंगा। इस पर लड़की की मां का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने भरी भीड़ के बीच लड़के से गाली-गलौज करते हुए उसे एक थप्पड़ भी मार दिया। यह घटना इस समय इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: Gaya: मोदी के विकास कार्यों के आगे फीका है इंडी गठबंधन- पेमा खांडू

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें