रेवंत रेड्डी के डीएनए वाले बयान पर विवाद, आरजेडी नेता ने बीजेपी को भी घेरा

DNA related Statement

डीएनए पर अपनी बात रखते आरजेडी नेता एजाज अहमद।

Share

DNA related Statement: तेलंगाना के सीएम और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बिहार के डीएनए संबंधी बयान पर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। अब आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी इस संबंध में बयान दिया है। उन्होंने एक ओर जहां इस बयान पर नाराजगी जताई है तो वहीं बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा पूर्व में भाजपा द्वारा भी इसी प्रकार का बयान दिया गया था। इस बयान पर पूरे बिहार ने विरोध जताया था।

DNA related Statement: ‘नहीं करेंगे माफ’

आरजेडी नेता ने कहा, बिहारियों की अस्मिता पर बयान देने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। बिहार की अस्मिता का अपमान और खिलवाड़ करने वालों को बिहार में पहले भी बर्दाश्त नहीं किया गया है। आगे भी इस तरह के वक्तव्य देने वालों को बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

‘पहले प्रधानमंत्री ने भी उठाया था सवाल’

उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर सवाल खड़ा करने से पहले सोचना चाहिए। उन्हें जवाब देना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किए थे, तो पूरा बिहार आंदोलित हुआ था और नाखून तथा बाल कटवाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया था। भाजपा के नेता उस समय चुप क्यों थे, यह भाजपा की दोहरी राजनीति का स्पष्ट प्रमाण है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Refused to Marry: बिहार में नशेबाज दूल्हे को देख दुल्हन बोली…जो आज नशे में, वो कल क्या करेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *