मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बहुत लोगों को मिला काम- सीएम नीतीश कुमार

CM in Bapu Sabhagar

CM in Bapu Sabhagar

Share

CM in Bapu Sabhagar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किश्त वितरण समारोह का उद्घाटन किया। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा बहुत खुशी की बात है इस योजना के तहत बहुत लोगों को काम मिल रहा है। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये दिए जाते हैं इसमें से 5 लाख रुपये अनुदान और 5 लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। दो वर्ष में 4 हजार 674 युवक-युवतियों ने इसका लाभ लिया।

CM in Bapu Sabhagar: सभी वर्ग की महिलाओं को भी दिया जा रहा लाभ

उन्होंने कहा, वर्ष 2020 में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना का लाभ दिया जाए। वर्ष 2021 में सात निश्चय पार्ट- 2 में हमने तय किया कि इन दो कम्युनिटी के अलावा जितनी महिलाएं हैं उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भी 10 लाख रुपये दिए जाते हैं।

CM in Bapu Sabhagar: ‘हम लोग नहीं करते किसी की भी उपेक्षा’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सब काम करें और आगे बढ़ें। हमलोग समाज के किसी वर्ग की उपेक्षा नहीं करते हैं। इस बार हमने जाति आधारित गणना कराई। इसमें आर्थिक स्तर की भी गणना हुई। जो भी पिछड़े हैं सबके उत्थान के लिए काम करेंगे।

CM in Bapu Sabhagar: ‘विशेष राज्य का दर्जा मिला तो दो साल में विकास’

उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो 2 साल में ही बिहार का विकास हो जाएगा। बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, आज यही पीछे है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हम अभियान चलाएंगे। केंद्र में कोई योजना बनती है तो प्रचार करते हैं और उनकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत होती है और राज्य सरकार को 40 प्रतिशत हिस्सा देना पड़ता है।

CM in Bapu Sabhagar: ‘ऋण लेकर करा रहे विकास’

सीएम बोले, ऋण लेकर पूरे राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, यही कैंपेन चलेगा। सीएम बोले, हमने अधिकारियों से कहा है कि गांव-गांव में जाकर राज्य सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उसको प्रचारित करें, जो असुविधाएं हैं, जो मांग हैं, उसको नोट किया जाए, उनकी समस्या को दूर किया जाएगा।

CM in Bapu Sabhagar: 12 लाभार्थियों को दिए चेक

उन्होंने कहा कि हम उद्योग विभाग से आग्रह करेंगे कि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाएं। अगर इसमें और मदद की जरुरत होगी तो हमलोगों की ओर से मदद दी जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 12 लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

CM in Bapu Sabhagar: लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने जूट हस्तनिर्मित पुष्पगुच्छ एवं रेशम से निर्मित स्मृति चिह्न भेंटकर सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई। योजना से लाभान्वित स्वाति, सुधा, मिताली, ममता ने उद्यमिता के क्षेत्र में अपने कार्यों के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आज हम लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।

CM in Bapu Sabhagar: विजय कुमार चौधरी ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम के दौरान ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया। वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी, अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने भी संबोधित किया।

CM in Bapu Sabhagar: प्रधान सचिव, उद्योग विभाग के निदेशक रहे मौजूद

इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, हस्तकरघा एवं रेशम के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार सहित उद्योग विभाग के वरीय अधिकारीगण एवं योजना के लाभार्थीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: पटना नगर निगम ई-सेवाः घर बैठे पाएं नजदीकी छठ घाट की जानकारी