Bihar News: नक्सलियों ने प्लांट किए आइईडी बम, पुलिस पर हमले की थी साजिश

Bombs Plant By Naxalites

Bombs Plant By Naxalites

Share

Bombs Plant By Naxalites: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने दो केन बम बरामद किए। पुलिस की कोबरा की टीम इन बम को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह बम काफी शक्तिशाली थे। इनसे काफी नुकसान की आशंका थी। नक्सलियों की योजना पुलिस पर हमले की थी।

Bombs Plant By Naxalites: छकरबंदा के जंगलों में मिले बम

बताया गया कि भाकपा माओवादी नक्सलियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र में छकरबंदा जंगल में यह बम प्लांट किए थे। दोनों आइईडी बम कोबरा टीम के बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए और उन्हें डिफ्यूज किया।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

एएसपी अभियान राजेश कुमार ने कहा कि छकरबंदा जंगल स्थित लंगुराही जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी और पुलिस पर हमला करने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।

छापेमारी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि दोनों बम का वजन लगभग तीन किलोग्राम था। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई और बम बरामद किए। बम डिफ्यूज के दौरान तेज आवाज के साथ एक धमाका भी हुआ। किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। अब नक्सलियों के विरुद्ध जंगलों में छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नागपुर स्थित विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में धमाका, नौ लोगों की मौत

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar