राजनीति

सीएम धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की हुई बैठक,18 प्रस्तावों को कैबिनेट में मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिनमें सभी प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास की अवधि 14 साल कर दी है। पहले महिला के मामले में सजा की अवधि 14 से 16 साल  और पुरुष के मामले में 16 से 18 साल के बीच की अवधि थी। इसके बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था।

अब 14 साल की कैद के बाद आजीवन कारावास की सजा पाए कैदी को छोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही कैदियों को ये राहत भी दी गई है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के साथ ही कैदियों को अब कभी भी छोड़ा जा सकता है। कैबिनेट में विधानसभा में पेश किए जाने वाले 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया। कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी मिली।

कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य कॉपरेटिव बैंक और  राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले इस पद पर अधिकारी ही नियुक्त होते थे।

Related Articles

Back to top button