खेल

कोलंबो में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मैच हो सकता है रद्द

IND VS PAK Match: 2023 एशिया कप का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. हालांकि बारिश के कारण यह खेल अंत तक नहीं खेला जा सका. अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाना है. सुपर फोर के तीसरे मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है. यह मैच कोलंबो में खेला जाना है. लेकिन कोलंबो में हो रही भारी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में भी बारिश की वजह से दिक्कत हुई थी.

10 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है. लेकिन भारी बारिश की वजह से पिच और मैदान की तैयारी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ग्राउंड स्टाफ इसको लेकर काफी दिक्कत का सामना कर रहा है. बारिश के कारण भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से इस गेम पर फिलहाल संकट के बादल मंडरा रहे हैं. भारत-पाकिस्तान का आखिरी मैच पल्लेकेले में होना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका.

एशिया कप 2023 पूरी तरह बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश की वजह से मैचों के मैदान बदले जाने थे.  लेकिन इसको लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच हंबनटोटा में खेला जा सकता है. हालाँकि, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

इन चार टिमों ने बनाई है सुपर 4 में जगह

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 सुपर फोर में चार टीमों ने जगह बनाई है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने सुपर फोर में जगह बना ली है । वहीं, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। भारत का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. लिहाजा उसे और पाकिस्तान को एक-एक पॉइंट मिला. वहीं, भारतीय टीम ने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया। इस तरह भारतीय टीम ने सुपर फोर में जगह पक्की कर ली।

ये भी पढ़ें- Ishan Kishan Record: ईशान किशन ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड

Related Articles

Back to top button