बाबर आजम ने किया बड़ा खुलासा, गिनवाते रह गए गलतियां

2023 एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी पराजय रही। भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए बाबर ब्रिगेड महज 128 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा खुलासा किया है।
सोमवार को 2023 एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान को भारत से 228 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए।
यह भारत का वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे थे, लेकिन नसीम शाह और हैरिस रउफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इस वजह से पाकिस्तान को ऑलआउट माना गया।
बाबर आजम ने बताई पाकिस्तान की गलती
पाकिस्तान की रनों के लिहाज से भारत के खिलाफ वनडे में यह सबसे बड़ी हार रही। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस मैच के बाद बताया कि, उनकी टीम से कहां चूक हुई कि भारत विशाल जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। बाबर आजम पाकिस्तान की गलतियां ही गिनाते रह गए।
बाबर आजम का बयान
मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं था। हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारत से हारे। भारत की हमारे गेंदबाजों के खिलाफ योजना थी। पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों पर आक्रमण किया। फिर केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर बहुत अच्छा अंत किया।
हम लक्ष्य का पीछा करते समय मैच में नहीं थे। हमारे फैंस जरूर निराश हुए होंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआत के 10 ओवर में शानदार गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया। हां, हमने लगातार विकेट गंवाएं। हम पार्टनरशिप नहीं कर सके।
कुलदीप की फिरकी के सामने पाक का सरेंडर
कुलदीप यादव (8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट) की फिरकी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। पाकिस्तान की टीम केवल 128 रन पर सिमट गई। अब पाकिस्तान की कोशिश सुपर-4 राउंड के अपने शेष मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने की होगी।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: टीम इंडिया आज श्रीलंका पर विजयी भव: के इरादे से उतरेगी