टीम इंडिया से बाहर होकर गोल्फ के मैदान पर अपना दम दिखाता नजर आया स्टार खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक से बढ़कर एक मुकाबले खेल रही है। वहीं भारत के लिए इस टूर्नामेंट में लंबे समय बाद चोट से ठीक होकर केएल राहुल ने वापसी की है। उनकी वापसी के बाद भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम से बाहर होना पड़ा है।
इससे पहले बीसीसीआई ने संजू को एशिया कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना था। लेकिन राहुल के लौटने के बाद वह बाहर हो गए हैं। वहीं टीम इंडिया से बाहर होकर संजू सैमसन गोल्फ के मैदान पर एक्शन में नजर आए हैं। संजू का गोल्फ खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
गोल्फ के मैदान में संजू ने दिखाया दम
एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद संजू सैमसन दुबई की यात्रा पर हैं। अपनी दुबई यात्रा के दौरान संजू गोल्फ के मैदान पर पहुंचे नजर आए। सोशल मीडिया पर उनका गोल्फ खेलते हुए एक वीडियो सामने आया। जिसमें संजू सैमसन गोल्फ खेलते हुए बड़े शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा संजू सैमसन के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद वह संजू की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Sanju Samson playing Golf at Dubai.#IndiavsPak #pakvindia #PAKvIND #INDvPAK #AsiaCup2023 #SanjuSamsonpic.twitter.com/45FJf67uA4
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) September 10, 2023
आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के ठीक पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की खबर सामने आई है। ऐसे में अगर अय्यर की चोट गंभीर निकली तो संजू सैमसन को भारतीय टीम में वापस बुलाया जा सकता है। हालांकि अभी यह हो पाएगा या नहीं इसपर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि अय्यर की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि संजू सैमसन को भी भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- हर्षा भोगले को कॉमेंट्री में 40 साल पूरे, शेयर की पे-स्लिप