सोनम वांगचुक के अनशन का 16वां दिन, दिल्ली के लोगों से शामिल होने का किया आग्रह

Sonam Wangchuk on Strike

Sonam Wangchuk on Strike

Share

Sonam Wangchuk on Strike : लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक काफी समय से अनशन कर रहे हैं। पहले उन्होंने लद्दाख में अनशन किया और अब पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे है। सोनम अपनी मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ लद्दाख से पैदल यात्रा कर दिल्ली पहुंचे। आज उनके और उनके समर्थकों के अनशन का 16वां दिन है।

 जगद्गुरू ने किया समर्थन   

सोनम वांचुक अपनी मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से नमक और पानी पीकर अनशन पर बैठे है। रविवार को सोनम वांचुक ने अपने अनशन के 15वें दिन एकेस पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, नमक और पानी पर आज 15वां दिन है।

अनशन के 15वें दिन जगद्गुरू शंकराचार्य जी ने आंदोलन को समर्थन देने के लिए लेह के शहीद पार्क स्थित अनशन स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि चीन और पाकिस्तान की सीमा से लगे लेह शहर तक लद्दाख के गांवो में उपवास रखा गया। दिल्ली में सैकड़ों लोग हमारे साथ शामिल होने आए लेकिन उन्हें जबरन बसों में भरकर हिरासत में ले लिया गया।  

विरोध प्रदर्शन नहीं, बस मौन व्रत

सोनम दिल्ली में जिस जगह पर अनशन कर रहे है, वहां पर दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग लगाए है। साथ ही लद्दाख भवन के चारों ओर भी यह अवरोधक लगा दिए गए है। आपको बता दें कि वांचुक पिछले 15 दिनों से मौन व्रत पर है। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘समझने की कोशिश करिए कि यह मौन व्रत है कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है।’ उन्होंने इसे सिर्फ मौन व्रत समझने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन नहीं है।

पीएम से बैठक की मांग

वांचुक ने दिल्ली के लोगों से रविवार को लद्दाख भवन में लिए ‘मौन व्रत’ में शामिल होने का आग्रह किया। जानकारी के लिए बता दें लद्दाख के लगभग 25 लोग 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। दरअसल वांचुक और उनके समर्थक अपनी मांगो को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक की मांग की है।   

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 टनल वर्कर्स की मौत, आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप