जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 टनल वर्कर्स की मौत, आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

J&K Terror Attack

J&K Terror Attack

Share

J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हुआ आतंकी हमला, आतंकियों ने बनाया निहत्थे मजदूरों को निशाना। गांदरबल के सोनमार्ग में टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी हमले में 7 मजदूरों की मौत हो चुकी है, 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

रविवार की रात जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमला में मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 6 कर्मचारी, जिनमें से 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं। 5 वर्कर गंभीर रूप से घायल हैं, सभी घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रेफर किया गया है। हमला करने वाले आतंकियों की तालश की जा रही है।

मृतक वर्कर्स की पहचान

बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला रविवार की रात तकरीबन 8:30 पर हुआ था। उस वक्त सभी कर्मचारी खाना खाने मेस में जमा हुए थे। इस हमले में मरने वालों की पहचान गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब), डॉ. शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, शशि अबरोल, मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में हुई है। वहीं हमले में 35 वर्षीय इंदर यादव – निवासी बिहार (मजदूर), 45 वर्षीय मोहन लाल – निवासी कठुआ (मजदूर), 25 वर्षीय मुश्ताक अहमद लोन – निवासी प्रेंग, 30 वर्षीय इश्फाक अहमद भट – निवासी सफापोरा और 36 वर्षीय जगतार सिंह – निवासी कठुआ घायल हुए हैं।

हमले के समय मौजूद लोगों का कहना है कि जब वह मेस में खाना खा रहे थे तभी वहां 3 आतंकी आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। आतंकी हमले को आंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। इस हमले में दो गाड़ियां भी जल कर राख हो गईं।

यह भी पढ़ें : Prince Narula और Yuvika Chaudhary ने बेबी का किया वेलकम, IVF की मदद से हुई थी प्रेग्नेंट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *