Biharक्राइमराज्य

पिता ने रुपये नहीं दिए तो बेटे ने कर दी हत्या

Son Killed Father in Banka: बेलसीरा गांव में सोमवार को 50 हजार रूपये नहीं देने पर पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र की है। मृतक चमकलाल यादव सेवानिवृत्त बीएमपी का सिपाही था। उनका पुत्र पंकज यादव है। बताया गया कि बीच बचाव करने आई बीएमपी सिपाही की दो पुत्रवधू संगीता देवी व अन्य भी जख्मी हो गई हैं। जिसका इलाज शंभूगंज अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक के पांच पुत्र हैं। आरोपी बेटा तीसरे नंबर का है। वह घटना को अंजाम देकर फरार है।

Son Killed Father in Banka: परिजनों ने बताया गलत संगत में था आरोपी

घटनास्थल की सूचना मिलने पर एसडीपीओ विपिन बिहारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, शंभूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि आरोपित पंकज यादव की गलत संगत है। वह शराब की लत एवं जुए का आदी है। अक्सर रूपये को लेकर पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट भी किया करता था।

Son Killed Father in Banka: पिता से की थी 50 हजार रुपये की मांग

सोमवार की सुबह चमकलाल यादव दरवाजे के पास मुंह धो रहे थे। इसी दौरान पंकज यादव ने पिता चमकलाल यादव से 50 हजार रूपये की मांग की। जिसपर चमकलाल यादव ने रूपये देने से मना कर दिया। इसी पर पिता पुत्र के बीच नोंक-झोंक के बाद पंकज यादव ने पिता पर दबिया से हमला कर कर दिया। जिससे चमकलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

Son Killed Father in Banka: परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज

बताया कि पांच पुत्र के बीच चमकलाल यादव ने बंटवारा कर दिया था। लेकिन पंकज यादव अक्सर पिता को रूपये देने के लिए दवाब बनता था। शम्भूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। परिजन के लिखित आवेदन पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

रिपोर्ट: दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: देश की जनता को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ललन सिंह

Related Articles

Back to top button