Punjab

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जारी किए ₹2400 करोड़, 23 लाख बुजुर्गों को मिला पेंशन का लाभ

फटाफट पढ़ें

  • पंजाब सरकार ने ₹2400 करोड़ पेंशन जारी की
  • 23 लाख बुजुर्गों को नियमित रूप से लाभ मिला
  • योजना हेतु ₹4100 करोड़ का बजट तय
  • समय पर पेंशन जारी करने के निर्देश दिए गए
  • बुजुर्गों का सम्मान सरकार की प्राथमिकता रही

Punjab News : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी है कि पंजाब सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत अब तक ₹2400.70 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है.

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 23 लाख से अधिक लाभार्थियों को नियमित रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में ₹4100 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया है, ताकि प्रत्येक बुज़ुर्ग को समय पर उसकी पेंशन प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बुजुर्गों को राज्य का गौरव मानती है, इसलिए उनके सम्मान और सुरक्षा को बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

बुजुर्गों की पेंशन समय पर जारी करने के निर्देश

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मान सरकार हर बुजुर्ग की गरिमा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है. यह पेंशन योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि बुजुर्गों के प्रति सरकार के सम्मान और उत्तरदायित्व का प्रतीक है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि “हमारे बुजुर्ग हमारा मान हैं”, इसलिए उनकी पेंशन समय पर जारी की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रत्येक योग्य लाभार्थी तक योजना का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुँचाया जाए.

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button