54 के हुए बोलो ता-रा-रा-रा के सिंगर दलेर मेंहदी, आज है उनका जन्मदिन

Share

मुंबई: तुनक-तुनक-तुन-तारा-रा-रा गाने के बोल, लोगों की जुबान पर चढ़ाने वाले पंजाबी पॉप गायक दलेर मेंहदी का आज यानि 18 अगस्त को जन्मदिन है। दलेर मेंहदी का ये 54वाँ जन्मदिन है।

गायक दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उनके गानों की धुन आज भी लोगों के दिलो-दिमाग पर छाई है। दलेर मेहंदी ने अपने गानों से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। तुनक-तुनक-तुन-तारा-रा-रा और ना-ना-ना रे की धुन पर आज भी लोग झूम पड़ते हैं।

“फेक व्यूज या फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं”

दलेर मेंहदी एक सिंगर तो हैं ही, साथ ही वो एक अच्छे लेखक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो “फेक व्यूज या फॉलोअर्स खरीदने में विश्वास नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम पर मेरे ज़्यादा फॉलोअर नहीं हैं, लेकिन जितने भी हैं, वो सभी असली हैं। उन्होंने एक भी फॉलोअर खरीदा नहीं है, जो आजकल बहुत देखने को मिलता है।“

नंबर 1 या नंबर 2 आने के गेम में शामिल नहीं

दलेर आगे कहते हैं, ” मैंने कभी भी किसी भी बुरे शब्द का इस्तेमाल अपने गानों को लुभावना बनाने के लिए नहीं किया है। मैं बहुत खुश हूँ कि मैं अपनी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहा हूँ। मुझे मिलने वाली एक्नॉलेजमेंट इस बात का सबूत है। मैं नंबर 1 या नंबर 2 आने के गेम में शामिल नहीं होना चाहता।”

दलेर मेंहदी ने 1995 में म्यूजिक इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था। वो बताते हैं कि, “बॉलीवुड स्टार्स के पास उन्हें पॉपुलर बनाने के लिए एक पूरी टीम है, लेकिन दलेर मेहंदी एक ऐसा नाम है, जो बिना किसी टीम के दुनिया भर में पहुँच गया है। मुझे इसके बारे में पढ़कर बहुत खुशी और गर्व महसूस होता है।”

13 साल की उम्र में दी थी पहली स्टेज परफॉर्मेंस

दलेर मेंहदी के बारे में बताया जाता है कि दलेर ने 11 वर्ष की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था। उसके बाद उन्होंने गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान से संगीत सीखा। जब वो 13 साल के थे, तब पहली बार 20 हजार लोगों के सामने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। यहीं से उनकी ज़िंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया और उन्हें एक अलग पहचान मिल गई।

अन्य खबरें