दुनिया में सबसे ताकतवर सिंगापुर का पासपोर्ट, पढ़ें

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे ट्रैवल-फ्रेंडली पासपोर्ट्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सिंगापुर को सबसे ताकतवर पासपोर्ट बताया गया है।
यानी सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है. इससे पहले लगातार पांच साल से जापान का पासपोर्ट सबसे ताकतवर था, जर्मनी, इटली और स्पेन का पासपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है।
इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 227 देशों में से 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है।
जबकि जापान के पासपोर्ट धारकों को 189 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. जापान को ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्जमबर्ग, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के साथ तीसरे स्थान पर रख।