उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान में मौजूद विदेशी एक्सपर्ट अनोर्ल्ड डिक्स ने क्या कहा ?

Silkyara Tunnel Rescue Operation
Share

Silkyara Tunnel Rescue Operation: सिलक्यारा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मैनुअल ड्रिलिंग का काम यूं तो पूरा हो चुका है लेकिन मजदूर अभी भी अंदर ही मौजूद हैं. ख़बरें हैं कि मजदूर किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं. उनके लिए पहले से ही एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी तैयार है. साथ ही जिला अस्पताल में मजदूरों के इलाज के सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के माइक्रो टनलिंग एक्सपर्ट अनोर्ल्ड डिक्स को भारत सरकार ने बचाव अभियान में बतौर सलाहकार शामिल होने के लिए बुलाया था. जिसके बाद बचावकर्मियों के साथ उन्होंने सुरंग के बाहर कई दिन और रातें गुज़ारी हैं.

Silkyara Tunnel Rescue Operation: ये है कठिन ऑपरेशन

उनकी वेबसाइट उन्हें “एक कुशल वकील के साथ अपने आप में एक तकनीकी और वैज्ञानिक विशेषज्ञ” के रूप में वर्णित करती है. उन्होंने इस ऑपरेशन को अब तक का “सबसे कठिन” सुरंग बचाव अभियान बताया है.

उन्होंने इस हफ़्ते की शुरुआत में उन्होंने दुनिया के बड़े समाचार चैनलों में से एक बीबीसी से बातचीत में कहा था, “मुझे लगता है कि यह सबसे कठिन (ऑपरेशन) है, केवल तकनीकी कारणों से नहीं. यह कठिन है क्योंकि इसमें बहुत बड़ा जोख़िम है. कोई भी घायल नहीं हुआ है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि अंदर मौजूद हर व्यक्ति सुरक्षित बाहर आए.”

फिलहाल मेडिकल टीम को भी सुरंग के अंदर भेज दिया गया है. साथ ही मजदूरों के परिवार वालों को भी सुरंग के नजदीक लाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: NDMA ने दी रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारी