सिलक्यारा सुरंग से सरक्षित निकाले गए मजदूर चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश AIIMS रवाना

Silkyara Rescue Operation: मंगलवार को उत्तरकाशी के सिलक्यारा से मंगल खबर आई. सिलक्यारा में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने और राज्य के सभी लोगों ने मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने पर राहत की सांस ली है. फिलहाल निकाले गए मजदूर आगे की जाँच के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए ऋषिकेश एम्स ले जाए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी एक वीडियो में ये सभी 41 मज़दूर उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर खड़े भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की ओर जाते दिख रहे हैं.
वहीं एम्स, ऋषिकेश में हुई तैयारियों पर देहरादून की ज़िलाधिकारी सोनिका ने बताया, “एम्स का अपना प्रोटोकॉल और पूर्व निर्धारित प्रक्रिया है. उसी के अनुसार यहां तैयारियां की गई हैं.”
इससे पहले, सुरंग से निकालने के बाद उन्हें मंगलवार की रात चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी मजदूरों को ले जाया गया था.
प्रशासन ने पहले ही बताया था कि डॉक्टरों की ओर से सभी के शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ होने का ऐलान किए जाने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा.
अधिकतर मज़दूर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के हैं.