Sidhu Moosewala: हत्या के बाद मूसेवाला का छठा गाना हुआ रिलीज

Sidhu Moosewala Moosewala's sixth song released after the murder

Sidhu Moosewala Moosewala's sixth song released after the murder

Share

Sidhu Moosewala:

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ड्रिपी शुक्रवार (Sidhu Moosewala) को रिलीज हो गया। गीत को पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया। हत्या के बाद रिलीज होने वाला यह मूसेवाला का छठवां गाना है। रिलीज होने से पहले ही 50 हजार से अधिक लोग यू ट्यूब पर इसका इंतजार कर रहे थे। एक घंटे में ही 9.73 लाख से ज्यादा लोगों (Sidhu Moosewala) ने गाने को देखा। इसके साथ ही 4.63 लाख लोगों ने इसे पसंद भी किया। एक लाख से अधिक लोगों ने कमेंट किया है।

मूसेवाला के प्रशंसकों में इस गीत को लेकर काफी क्रेज

सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों में इस गीत को लेकर काफी क्रेज है। 3:17 मिनट के इस गाने में सिद्धू मूसेवाला के साथ रैपर मर्सी का भी रैप शामिल है। पूरे गाने में (Sidhu Moosewala) एनिमेशन है। बेटे के गीत को भरपूर प्यार मिलता देख पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।

You May Also Like

रैप की तरह गाया पूरा गीत

जानकारी के अनुसार उक्त गीत सुबह 10 बजे सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। गाना रिलीज होने के बाद बलकौर सिंह और चरण कौर ने इस संबंध में कहानी सुनाई। पूरा गीत रैप की तरह गाया गया है। पिता बलकौर सिंह ने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर कर गाना रिलीज होने की जानकारी दी थी।

मूसेवाला के कत्ल को करीब 650 दिन बीते

मूसेवाला के माता-पिता ने कहा कि उनका सिद्धू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। यह नया गाना सिद्धू के प्रशंसकों के लिए तोहफा है। पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उसके बेटे मूसेवाला के कत्ल को करीब 650 दिन बीत चुके हैं लेकिन कत्ल को अंजाम देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस और उसके साथियों को अभी तक सजा नहीं मिली है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद परिवार द्वारा रिलीज किया गया यह छठा गीत है। इससे पहले चोरनी, एसवाईएल, वाच आउट, मेरा नाम और वार रिलीज हो चुके हैं। 29 मई 2022 की शाम को सिद्धू मूसेवाला की गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अब तक कुल पांच गीत रिलीज हो चुके हैं। एसवाईएल गीत 23 जून 2022 को रिलीज हुआ था। इसमें सिद्धू ने पंजाब की नदी के पानी का मुद्दा उठाया था। इस गीत को 72 घंटे में 2.7 करोड़ व्यूज मिल चुके थे। इसके बाद इस गीत को भारत में बैन कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें –http://Poonam Pandey Death: क्या जिंदा है Poonam Pandey? एक्ट्रेस की फैमिली हुई घर से गायब

Hindi khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप