खेल

टीम इंडिया को झटका, IPL के बाद टी20 विश्वकप भी नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी

IPL 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने की है। उन्होंने बताया कि स्टार गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनका आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी खेलना मुश्किल है।

IPL और टी20 विश्व कप से बाहर हुए शमी

भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हाल ही में एड़ी की सर्जरी के लिए लंदन गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब खबर आई है कि वह सितंबर में होने वाली दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,”शमी की सर्जरी हो गई है, वह भारत वापस आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है।”

यह भी पढ़ें:-Delhi Double Murder: चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों से हुआ था झगड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button