शिंदे-फडणवीस ने आज दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

New Delhi: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बैठकों का दौर चालू हो गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में मौजूद हैं। खास बात ये रही कि आज यानी शनिवार को दोनों नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने पहुंचे। इसी कड़ी में इन लोगों ने PM Modi से भी भेंट की है। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार ये बैठक मंत्रिमंडल के विस्तार से संबंधित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव में बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, भाईचारे का संदेश देकर ईदउल मनाने की अपील
शिंदे और फडणवीस ने पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत की
शिंदे और फडणवीस 11 जुलाई को Supreme Court में अहम सुनवाई से पहले दिल्ली पहुंचे हैं। ताकि मंत्रिमंडल विस्तार व महाराष्ट्र के अन्य मुद्दों पर पार्टी के दिग्गज नेताओं से चर्चा कर सकें। आपको बता दें कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के गुट ने एकनाथ शिंदे और अन्य 15 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए Supreme Court में याचिका दायर की है।
And met our great leader, guide & Hon PM of India @narendramodi ji in New Delhi with CM Eknathrao Shinde.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 9, 2022
On the eve of auspicious occasion of #AshadhiEkadashi, presented the #Vitthal -Rukmini idol on behalf of our warkari & people of Maharashtra.@mieknathshinde pic.twitter.com/Zd0MRh3AWy
सीएम शिंदे ने कहा है कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। आपको बता दें कि उनके नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना के दो-तिहाई विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। शिंदे के बगावत से शुरू हुई टूट से पहले शिवसेना के 55 विधायक थे। आंकड़ो के अनुसार लगभग 40 शिवसेना विधायकों ने शिंदे का समर्थन किया था, जिन्हें निर्दलीय और छोटे संगठनों के विधायकों का भी समर्थन हासिल है। शिंदे ने 4 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। उन्हें 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों का समर्थन मिला है।
यह भी पढ़ें: साधना गुप्ता के निधन पर CM योगी ने जताया शोक, मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव