Advertisement

उन्नाव में बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, भाईचारे का संदेश देकर ईदउल मनाने की अपील

Share
Advertisement

खबर उन्नाव से जहां, ईदगाह में ईदउल जुह को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आने वाली ईद (बकरीद) को लेकर होने वाली कुर्बानी के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी निर्देशों का अनुपालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही भी हो सकती है। बता दें बैठक में मौजूद डीएम और एसपी ने शहर काजी से मस्जिद में नमाज करने की अपील की है और त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की भी बात कही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों ने की घेराबंदी, गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर फरार

बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट

बता दें खबर उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी अंतर्गत ईदगाह का बताया जा रहा है। बता दें डीएम रविंद्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से अभी तक हिंदू मुस्लिम समाज के सभी त्यौहार व पर्व सामंजस्यता के साथ मनाते हुए आए हो उसी तरह से आगामी पर्वों को भी शांति सौहार्द के साथ मनाने को कहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा की किसी भी तरह की कोई भी वैमनस्यता एक दूसरे के प्रति न पालें बल्कि अमन के साथ त्योहारों को संपन्न करने में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण करें।

फिलहाल बैठक में अधिकारियों ने सभी लोगों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कल होने वाली बकरीद पर्व के मौके पर होने वाली कुर्बानी प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के अंदर ही करवाए। इसी के साथ कहा कि कोई भी कुर्बानी घर के बाहर सड़क अथवा खुले स्थान पर ना हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। बकरीद के पर्व को सकुशल मनाने के लिए लगातार डीएम एसपी के निर्देश पर थानों में सभी समुदायों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। इसी के तहत ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर में रहने वाले लोगों से अपील की गई कि कल होने वाले बकरीद पर्व को सकुशल शांति के साथ मनाएं।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का मेदांता अस्पताल में निधन, परिवार में शोक की लहर

रिपोर्ट: विनोद निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *