बजट की तैयारियां शुरू, आज से 2024-25 बजट के लिए प्री-बजट मीटिंग्स, मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट

आज यानी कि 10 अक्टूबर से, वित्त वर्ष 2024–25 के बजट के लिए प्री-बजट मीटिंग्स वित्त मंत्रालय में शुरू होंगी। 14 नवंबर तक ये मीटिंग्स चलेंगे। वित्त मंत्रालय 2023-24 और 2024-25 के बजट अनुमानों को अलग-अलग मंत्रालयों के साथ बैठकों में अंतिम रूप देगा।
मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट
ये मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट होगा क्योंकि साल 2024 की शुरुआत में आम चुनाव होंगे। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छठा बजट प्रस्तुत किया जाएगा। जुलाई 2019 में उन्होंने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। 2024-25 का बजट 1 फरवरी 24 को प्रस्तुत किया जाएगा।
बजट साल भर के खर्चों और आय का रिकॉर्ड है
देश को चलाने के लिए भी एक बजट की जरूरत है। हम अक्सर एक महीने का घर बजट बनाते हैं। इसमें हम इस महीने खर्च और कमाई का हिसाब-किताब लगाते हैं। यह देश का बजट भी है। इसमें साल भर की कमाई और खर्च का विवरण होता है। हर साल प्रस्तुत किया जाता है।
सभी मंत्रालयों को भेजा गया नोटिस
वित्त मंत्रालय के बजट डिवीजन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि फाइनेंस सेक्रेटरी और सेक्रेटरी की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2023 से प्री-बजट चर्चा की शुरुआत होगी, जिसमें अनुदान/विनियोग के संबंध में FY24 के RE (संशोधित अनुमान) और BE (बजट अनुमान) को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये भा पढें: Share Market: सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 65,662 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 53 अंक बढ़ा