शैलेश लोढ़ा ने जीता केस, तारक मेहता के मेकर्स से मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी शो भारत का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है। इस शो ने 15 वर्षो से बच्चों से लेकर बुढ़ों तक का मनोरंजन किया है और आज भी कर रहा है। हालांकि ये सिटकॉम पिछले काफी समय से विवादों में छाया हुआ है। बहुचर्चीत टी.वी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सालों तक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल शो छोड़ दिया था। शैलेश ने तारक मेहता शो के मेकर्स के खिलाफ बकाया राशि भुगतान ना करने के लिए केस भी किया था। जिसे अब शैलेश जीत गए हैं।
अब शो के निर्माता असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को बकाया भुगतान करना होगा। समझौते की शर्तों के अनुसार असित मोदी द्वारा शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट के जरिये 1,05,84,000/- की राशि का भुगतान करना होगा।
आपको बता दें कि शैलेश ने अप्रैल 2022 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था और 2023 की शुरुआत में, उन्होंने अपने साल भर के बकाया पैसे के भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से कॉन्टेक्ट किया था। दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत, मामले की सुनवाई वर्चुअल हियरिंग के माध्यम से की गई और पक्षकारों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के अनुसार पक्षों के बीच सैटल डाउन किया गया।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी