शाहरुख की फैन जुड़वा बच्चों के नाम रखेंगी जवान और पठान, एसआरके बोले – प्लीज कुछ और बेहतर..

शाहरुख ने अपने ट्विटर पर चलाया askSRK सेशन
शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म दीवाना से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग करियर के 31 साल पूरे होने पर शाहरुख ने अपने ट्विटर पर askSRK सेशन चलाया और अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए।
फीमेल फैंन ने की ये खास फरमाइश
शाहरुख की फैंन फॉलोइंग लिस्ट काफी लम्बी है और askSRK सेशन में फैंस ने अपने हीरों से कई सवाल पूछें। इन्हीं में से एक फीमेल फैन ने शाहरुख से उन्हें बधाई देने को कहा क्योंकि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। महिला ने ट्वीट कर ये भी बताया कि वे अपने बच्चों का नाम पठान और जवान रखेंगी। इस पर शाहरुख ने अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा- बधाई, लेकिन प्लीज उन्हें कुछ बेहतर नाम दें!!
फैंस के लिए चला रहे हैं askSRK सेशन
बता दें कि किंग खान अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं। शाहरुख के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं शाहरुख भी अपने फैंस के लिए डेडिकेटेड दिखाई दे रहे हैं और अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर फैंस के लिए askSRK सेशन चला रहे हैं।
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म जवान
किंग खान की आने वाली फिल्म जवान इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म सितंबर तक के लिए टाल दी गई है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल अदा करती दिखाई देंगी। वहीं विजय सेतुपति भी फिल्म में दिखाई देंगे।
ये भी पढे़: कपिल शर्मा अपने हनीमून पर 37 लोगों को ले गए थे साथ, शादी के इतने सालों बाद सुनाया मजेदार किस्सा