
Swara Bhasker Statement: जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आएंगी और इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म में स्वरा के साथ ही पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगी। लेकिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ापर उनकी लव लाइफ खराब करने का आरोप लगा ड़ाला।
‘शाहरुख ने मेरी लव लाइफ खराब कर दी’
आपको बता दें ऐसा एक्ट्रेस (Swara Bhasker) ने आखिर क्यों कहा… दरअसल फिल्म जहां चार यार के प्रमोशन के दौरान स्वरा ने एक सवाल पर कहा कि आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने उनकी लव लाइफ खराब कर दी। स्वरा ने आगे कहा कि ‘मैं आदित्य चोपड़ा सर और शाहरुख खान पर मेरी लव लाइफ खराब करने का आरोप लगाती हूं। क्योंकि मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे टीन ऐज में देखी थी और उसके बाद से ही मैं अपने राज को ढूंढ रही हूं, लेकिन मुझे अभी तक मेरा राज नहीं मिला।
Swara Bhasker ने क्यों कहा ऐसा?
एक्ट्रेस ने आगे एक इंटरव्यू बात करते हुए कहा कि मुझे कई साल बाद इस बात का अहसास हुआ कि राज तो हकीकत में है ही नहीं। मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप्स में काफी अच्छी हूं। वहीं पूजा ने बातचीत के दौरान कहा, ‘स्वरा सिंगल है और रिलेशनशिप के लिए तैयार है।’ इस पर स्वरा ने आगे कहा, ‘मेरा हो चुका है, मैं अब और रिलेशनशिप्स नहीं कर सकती। मुझ में ताकत नहीं।
Read Also:- टीवी एक्टर धीरज धूपर ने शेयर की अपने बेटे की फोटो, जानें क्या रखा नाम?