पहली बार Aryan की गिरफ्तारी पर तोड़ी चुप्पी,शाहरुख खान ने कहा ‘जब लगता है सब सही है, तभी जिंदगी मुक्का मार देती है’

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2023 में जिस तरह की कामयाबी कमाई है, वैसा शानदार एक साल शायद ही किसी और स्टार ने देखा हो. शाहरुख की तीन फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट्स रहीं. तीनों फिल्मों ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. इस शानदार कामयाबी से ठीक पहले शाहरुख ने निजी जीवन में एक बहुत मुश्किल दौर देखा. 2021 में शाहरुख के बेटे Aryan Khan का ड्रग विवाद लगातार खबरों में छाया रहा.
इस दौरान शाहरुख पर बहुत लोगों ने निशाना भी साधा और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. हालांकि, मई 2022 में आर्यन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया और शाहरुख फैन्स ने इस मौके को खूब सेलिब्रेट किया. मगर इस पूरे विवाद के दौरान शाहरुख ने लगातार एक शालीनता भरी चुप्पी बनाए रखी. अब उन्होंने पहली बार आर्यन के इस विवाद पर बात की है.
Aryan के विवाद पर क्या बोले शाहरुख?
एक इवेंट में शाहरुख को एक खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर पहुंचे शाहरुख ने पहली बार Aryan की गिरफ्तारी पर बात की. उन्होंने इस पूरे मामले को ‘बुरा और परेशान करने वाला’ बताया. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे मामले से उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ सबक भी सीखे. शाहरुख ने इस मुश्किल दौर से मिली सीख बताते हुए कहा, ‘चुप रहना चाहिए, बहुत चुप रहना चाहिए और सम्मान के साथ बहुत जमकर मेहनत करनी चाहिए. जब आपको लगता है कि सबकुछ अच्छा है. अचानक कहीं से जिंदगी आकर आपको एक मुक्का जड़ देती है.’
कामयाबी पर भी बोले शाहरुख
इसी इवेंट पर शाहरुख ने अपनी ताबड़तोड़ कामयाबी पर भी बात की. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की सक्सेस पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें ये पता है लोगों ने ये फिल्में सिर्फ इसलिए देखीं क्योंकि वो इनमें हीरो थे. शाहरुख ने ये माना कि जनता ने सिर्फ उन्हें सपोर्ट करने के लिए ये फिल्में जमकर देखीं और इसीलिए इनकी कामयाबी इतनी बड़ी रही. शाहरुख ने कहा, उन्हें ये भी पता है कि लोगों को उनकी एक्टिंग नहीं पसंद आई तब भी उन्होंने फिल्में देखीं.
शाहरुख ने धुआंधार कामयाबी वाले साल के बाद अपना अगला प्रोजेक्ट नहीं अनाउंस किया है. लेकिन कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम कर सकते हैं. इसके अलावा शाहरुख अपनी बेटी, सुहाना खान की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन 12 जनवरी को न्यू पीच फज कलर में होगा लॉन्च
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar