‘सेल्फी विथ फैमिली’ प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ संपन्न, सीएम धामी की पहल पर हुआ आयोजन

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की लोक परंपराओं और त्योहारों के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद भी इन आयोजनों में हिस्सा लेकर सबका उत्साह बढ़ा रहे हैं। उत्तराखंड के लोक पर्व इगास पर भी मुख्यमंत्री ने यही पहल की। सीएम ने प्रदेश मे इगास पर्व धूमधाम से मनाने के साथ ही सेल्फी विद फैमिली प्रतियोगिता के लिए लोगों के आवेदन आमंत्रित किए। इस प्रतियोगिता में परिवार के साथ इगास मनाते हुए सेल्फी लेकर हैश टैग सेल्फी विद फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाना था। मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

लकी ड्रा के जरिए विजयी प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। प्रतियोगिता में श्रेय भट्ट को पहला और भुवन चौबे को दूसरा स्थान मिला है। गौरव वार्ष्णेय और गौरव वर्धन को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। विजयी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। पहले नंबर पर रहे विजेता को फ्रिज, दूसरे नंबर पर रहे विजेता को वॉशिंग मशीन और तीससे नंबर पर रहे विजेताओं को ओवन दिया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे दूसरों को भी लोकपर्व इगास के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी।