इस महीने खत्म हो रही SBI ‘वी केयर डिपॉजिट’ स्कीम, मिलेगा 7.50% का ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ‘वी केयर डिपॉजिट’ स्कीम, जिसका आयोजन 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है, में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। SBI की इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।
इस स्कीम को सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक ही उपलब्ध किया गया है, इसलिए इस अवधि में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन्स को ही इसका फायदा होगा। सीनियर सिटीजन्स को 5 साल से कम अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम लोगों के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है, जबकि ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या उससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।
मिलेगा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
आपको बता दें कि SBI नेइस स्पेशल एफडी स्कीम को अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए साल 2020 मेंलॉन्च किया था। इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत बैंक अपनेसीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 साल सेलेकर 10 साल की अवधि के लिए 7.50 पर्सेंट का ब्याज देता है। बता दें कि बैंक इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत अपनेग्राहकों को रेगुलर गु 50 बेसिक प्वाइंट के एडिशनल इंटरेस्ट रेट के अलावा 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनेसीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए रेगुलर गु इंटरेस्ट रेट से 50 बेसिक प्वाइंट अधिक ब्याज दे रहा है। बैंक इस अवधि के लिए अपनेसीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बता दें कि एसबीआई की स्पेशल ‘SBI WeCare’ एफडी स्कीम मेंनिवेश करनेकी अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2023 है।
ये भी पढ़ें: रत्नवीर प्रिसिजन का IPO ओपन हुआ, जुपिटर लाइफ लाइन और EMS लिमिटेड में निवेश का मौका