‘जमानत बचाएं आरजेडी उम्मीदवार, लालू जी को वोट देने का मतलब एक परिवार को आगे बढ़ाना’

Samrat and vijay to RJD

Samrat and vijay to RJD

Share

Samrat and vijay to RJD: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने राजद पर तंज कसा. वहीं उन्होंने कहा कि जनता बिहार को और देश को आगे बढ़ाने के मूड में हैं. मोदी जी यहां 40 की 40 लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं. वहीं कहा कि राजद का खाता भी नहीं खुलेगा. वो लोग अपनी जमानत बचाएं.

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, वे (तेजस्वी यादव) अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं। राजद के लोग जमानत बचाने काम करें। पूरा देश जानता है कि खाता खुलेगा या नहीं खुलेगा. प्रधानमंत्री बिहार के मूड को समझते हैं। जनता के भी मूड को समझते हैं। बिहार की जनता को तनिक भी भनक लग जाए की लालू प्रसाद आ रहे हैं तो सूपड़ा साफ ही नहीं, सभी सीटों पर जमानत जब्त हो जाएगी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1784805940228706450

वहीं पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार में जनता मन बना चुकी है कि लालटेन को बुझाना है और कमल को खिलाना है. लालू जी को वोट देने का मतलब है कि एक परिवार को आगे बढ़ाना और मोदी जी को वोट देने का मतलब है कि बिहार और देश को आगे बढ़ाना.

यह भी पढ़ें: अवकाश का आनंद लेने वाले नहीं कर सकते भारत का विकास, PM मोदी बोले- काम करने के लिए विजन की जरूरत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें