फैमली के साथ जंगल सफारी का मजा ले रहे सचिन तेंदुलकर, शेयर की तस्वीरें

क्रिकेट के बादशाह यानी सचिन तेंदुलकर को हमेशा से नई-नई जगहों पर घूमने का शौक रहा है और इन दिनों सचिन अपने परिवार के साथ केन्या में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, फैमिली फन, अंडर द मसाई मारा सन।
फेमस राष्ट्रीय खेल रिज़र्व केन्या के नरोक में स्थित है। यहां सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ छट्टियां मना रहे हैं। तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ केन्या पहुंचे थे। जहां सभी ने जंगल सफारी का आनंद लिया।
तेंदुलकर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें सचिन खुद जीप चलाते दिखाई दे रहे हैं और अंजलि उनके बगल में बैठी हैं, जबकि सारा पीछे वाली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में सचिन ने तेंदुए, जिराफ और शुतुरमुर्ग की तस्वीरें भी साझा की हैं।
बता दें कि मसाई मारा केन्या में स्थित है, यहां एक नेशनल पार्क भी मौजूद है जो कि अफ्रीकन सफारी के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। मसाई मारा में चिंकारा, हाथी, चीता जैसे कई अन्य जीव भारी संख्या में पाए जाते हैं। इस नेशनल पार्क को शेरों का देश भी कहा जाता है। 1500 वर्ग किमी के इस छेत्र में 20 झुंडों में तकरीबन 500 शेर रहते हैं।
फैंस को सचित तेंदुलकर की फोटोज काफी पसंद आ रही हैं जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स मसाई मारा रिजर्व की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स के मन में ये सवाल उठ रहा है कि तीनों लोगों की पिक्चर कौन क्लिक कर रहा है।