हिंदी ख़बर स्पेशल

रूस ने लॉन्च किया पहला मून मिशन, पढ़ें

यूक्रेन के साथ अपने संघर्ष के बीच, रूस नए सिरे से चंद्र मिशन शुरू कर रहा है. करीब 47 साल बाद रुस मे चांद पर अपना मून मिशन भेजा है. 11 अगस्त को सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर अमूर ओब्लास्ट के वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से Luna-25 Lander मिशन लॉन्च किया गया।

 बता दें कि लॉन्चिंग सोयुज 2.1बी (Soyuz 2.1b) रॉकेट से की गई. इसे लूना ग्लोब मिशन भी कहते हैं. यह रॉकेट करीब 46.3 मीटर लंबा है. इसका व्यास 10.3 मीटर है. इसका वजन 313 टन है. यह सब ठीक उसी समय हो रहा है।

 जब भारत का तीसरा मानवरहित चंद्र प्रयास, चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान, चंद्रमा पर उतरा है. चंद्रयान-3 ने अपनी यात्रा के दौरान चंद्रमा और पृथ्वी दोनों के लुभावने दृश्यों को कैद किया. सुदूर पूर्व में रूस के वोस्तोचन अंतरिक्षयान से चंद्रमा के लिए लूना-25 यान का प्रक्षेपण 1976 के बाद किया गया जब यह सोवियत संघ का हिस्सा था।

Related Articles

Back to top button