70 साल में लूटे 48,20,69,00,00,000 रुपये, BJP ने जारी किया ‘Congress Files’ का पहला एपिसोड

'Congress Files'

'Congress Files'

Share

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर नए सिरे से हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने रविवार को ‘कांग्रेस फाइल्स’ (‘Congress Files’)का पहला एपिसोड जारी किया है। वीडियो को बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे  कांग्रेस के राज में एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटाले होते गए।

 वीडियो का शीर्षक दिया गया है “कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार” भाजपा ने कहा, “कांग्रेस ने अपने 70 वर्षों के शासन में जनता से 48,20,69,00,00,000 रुपये लूटे हैं। उस पैसे का उपयोग सुरक्षा और विकास” के लिए किया जा सकता था। उपयोगी क्षेत्रों के लिए हो सकता था।

“इतनी राशि से 24 INS विक्रांत, 300 राफेल जेट और 1000 मंगल मिशन बनाए या खरीदे जा सकते थे। लेकिन देश को कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी पड़ी और वह प्रगति की दौड़ में पिछड़ गया।”

बीजेपी ने आगे कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और 2004-2014 के उसके कार्यकाल को “खोया हुआ दशक” करार दिया। बीजेपी ने वीडियो में आगे कहा, ‘पूरे 70 साल को एक तरफ रख दें और सिर्फ  10 साल यानी 2004-14 के पिछले कार्यकाल को ही देखें तो यह ‘खोया हुआ दशक’ था। उनके शासन में भ्रष्टाचार होता रहा।

“1.86 लाख करोड़ रुपये का कोयला घोटाला, 1.76 लाख करोड़ रुपये का 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला, 10 लाख करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला, 70,000 करोड़ रुपये का कॉमनवेल्थ घोटाला, इटली के साथ हेलीकॉप्टर सौदे में 362 करोड़ रुपये की रिश्वत, 12 करोड़ रुपये की रिश्वत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष,” ये आगे वीडियो में कहा गया।

वीडियो संदेश के अंत में बीजेपी ने कहा, ‘यह कांग्रेस के भ्रष्टाचार की सिर्फ झांकी है, फिल्म अभी खत्म नहीं हुई है।

ये भी पढ़े:Lawrence Bishnoi के नाम पर शिवसेना सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी