Rozgar Mela: पीएम मोदी देंगे 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र का तोहफा

Rozgar Mela

Rozgar Mela

Share

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में दिए जाएंगे और पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे। प्रोग्राम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में बताएंगे और रोजगार सृजन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर लिखा, “विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कल सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा।” यह मेला युवाओं को देश के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1870873202588889291

युवाओं की क्षमताओं को विकसित करने का अवसर

रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नई नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, और वित्तीय सेवाएं विभाग जैसे प्रमुख मंत्रालय शामिल हैं। यह मेला न केवल सरकारी नौकरियों के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को विकसित करने का एक बड़ा अवसर भी देगा।

रोजगार मेला की पहल प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को शुरू की थी, जब उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य रखा था। इस अभियान से सरकार की रोजगार सृजन में गहरी प्रतिबद्धता जाहिर होती है। पिछले साल रोजगार मेला में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

यह भी पढ़ें : Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें