Royal Enfield Scrambler 650 : जल्द आएगी Royal Enfield की नई बाइक, 650 सीसी का इंजन…

Share

Royal Enfield Scrambler 650 : Royal Enfield भारतीय बाजार में एक और बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक Royal Enfield Scrambler 650 के नाम से लॉन्च होगी। ऐसा माना जा रहा है कि बाइक में 650 सीसी का इंजन दिया जाएगा। साथ ही बाइक इंटरसेप्टर से भी पावर जनरेट करेगी। दरअसल कुछ दिन पहले ही Royal Enfield Guerrilla 450 को लॉन्च किया। अब रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि Royal Enfield भारतीय बाजार में एक और बाइक लॉन्च करने जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि बाइक में 650 सीसी का इंजन दिया जाएगा। साथ ही इंटरसेप्टर से भी पावर जनरेट करेगी। रॉयल एनफील्ड स्कैम्ब्लर 650 का डिजाइन काफी यूनिक होगा, वहीं इस बाइक के लुक की बात करें तो बाइक का लुक इंटरसेप्टर जैसा होगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस बाइक में 650 नए फीचर्स होंगे।अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी 3.5 लाख रुपये तक बाजार में उतारने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि यह भी शुरूआती कीमत हो सकती है। कंपनी ने कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस बाइक में गोल टेललाइट भी हो सकती है। इसके साथ ही इस बाइक में स्पीडोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर भी देने की संभावना जताई जा रही है। इस बाइक में कई फीचर्स उपलब्ध होंगे। इस बाइक को रेट्रो लुक के साथ कंपनी उतार सकती है।

UP Monsoon Session: आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, CM योगी ने इन नए मंत्रियों से कराया परिचय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप