धर्म

Navratri Special: श्रद्धालुओं का इंतजार हुआ खत्म, कल से वैष्णों देवी में मिलेगा विशेष उपहार

शारदीय नवरात्र को लेकर देशभर से बहुत से लोग आने लगे हैं। श्राइन बोर्ड भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी नहीं चाहता। इसके अलावा, नवरात्र में माता वैष्णों देवी मंदिर यात्रा पर आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड की तरफ से सभी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी।

दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी निःशुल्क सेवा

शारदीय नवरात्र शुरू होने में सिर्फ एक दिन शेष है, और देशभर से लाखों लोगों ने अपना आगमन शुरू कर दिया है। श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की सुविधा देता रहता है। इस भाग में नवरात्र की यात्रा पर आने वाले दिव्यांग पर्यटकों को सभी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी। दिव्यांग श्रद्धालुओं को निशुल्क घोड़ा, पालकी, बैटरी कार और मां के विशेष दर्शन और भोजन भी मिलेगा।

नवरात्र के दौरान दिव्यांग श्रद्धालुओं को यात्रा के प्रवेशद्वार दर्शन ड्योढ़ी पर निःशुल्क घोड़ा, पिट्टू, पालकी और बैटरी कार सेवा भी मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें बिना इंतजार किए भवन पर विशेष दर्शन भी मिलेंगे। यही नहीं, दिव्यांग श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड भोजन भी फ्री में देगा। इसलिए, श्राइन बोर्ड ने कटरा के निहारिका कांप्लेक्स, आद्कुंवारी मंदिर क्षेत्र, भवन और प्रवेशद्वार दर्शन ड्योढ़ी में विशेष टीमें तैनात की हैं।

फूलों और फलों से सजाए गए देवी-देवताओं की मूर्ति

सजावट की बात करें तो आधार शिविर कटरा से माता वैष्णो देवी के भवन तक देखते ही बनता है। परिसर में कई देवी-देवताओं की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो फूलों और फलों से सजाए गए हैं। प्राचीन गुफा के बाहर पवित्र अटका स्थान और कृत्रिम गुफाएं हैं। पिछले कई दिनों से, भवन परिसर में लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए लगभग पांच सौ कारीगर काम कर रहे हैं।

वैष्णों देवी में लगी भक्तों की भीड़

भवन परिसर में भगवान गणेश, शिव परिवार, राम दरबार, राधा कृष्ण, मां वैष्णो देवी (नवदुर्गा पंडाल), वीर हनुमान, भगवान विष्णु और अन्य मूर्तियां स्थापित की गई हैं। यात्रा मार्ग पर आदिकुंवारी मंदिर परिसर, गर्भ जून गुफा, भैरव घाटी में बाबा भैरवनाथ मंदिर, नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, दर्शनी ड्योढ़ी, छांजी छत्त और हिमकोटी में भी सुंदर समावेश है। वहीं, नवरात्र से पहले ही यात्रा पर आने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। शुक्रवार देर शाम तक करीब 16,000 लोगों ने अपना नामांकन करवाकर यात्रा की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: निरसा थाना क्षेत्र में मचाया चोरों ने ताड़व, अफरा-तफरी में गई संदीप कुमार की जान

Related Articles

Back to top button