Bihar:  लालू यादव का परिवार बिहार नहीं, वो सिर्फ उनका परिवार- रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad to Tejashwi

Ravi Shankar Prasad to Tejashwi

Share

Ravi Shankar Prasad to Tejashwi: तेजस्वी यादव के हिंदू वाले बयान पर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और चिराग पासवान के बाद अब बीजेपी वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और हम पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी ने अपनी बात रखी है. रविशंकर प्रसाद ने तजेस्वी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू यादव का परिवार बिहार नहीं है. वो सिर्फ उनका परिवार है.

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है’ वाले बयान पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने कहा, वे(तेजस्वी यादव) संविधान ‘खतरे में-खतरे में’ बोलते हैं, उनके पिता को मीसा मामले में किसने बंद किया था?. तेजस्वी यादव मैं आप पर बोलता नहीं हूं, आज पहली बार बोल रहा हूं कि लालू यादव का परिवार बिहार नहीं है। लालू यादव का परिवार सिर्फ उनका परिवार है. ये लूट की सरकार नहीं है. कृपा करके सनातन पर टिप्पणी ना करें.

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, यहां हिंदू-मुसलिम-सिख-ईसाई का कोई भेद नहीं है। सब बराबर हैं. तेजस्वी यादव कोई महान विद्वान नहीं हैं जिनकी बात हम मानें और समझें।

वहीं पूर्व में भी तेजस्वी के इस बयान पर सम्राट चौधरी, चिराग पासवान ने तीखी टिप्पणी की थी. वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा था सनातन की संतानें कभी भयभीत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… कांग्रेस ने इस जिले को बदहाली में छोड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप