रावण का पुतलाः परिधान में दिखेगी दक्षिण भारत की झलक

रावण दहन।
पटना में दशहरा के अवसर पर रावण के पुतले में लोगों को दक्षिण भारत की झलक दिखेगी। दरअसल पुतले के परिधान के डिजाइन को दक्षिण भारतीय लुक दिया जाएगा। वहीं पिछली बार तेज हवा से पुतला धराशायी हो गया था। इस बार श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट इस प्रकार का प्रबंध करेगा जिससे पुतले पर हवा का ज्यादा प्रभाव न पड़े।
बारिश में नहीं गलेंगे, भीगने पर भी जलेंगे
इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर बार्निस कर प्लास्टिक का कवर चढ़ाया जाएगा। इससे बारिश का प्रभाव इन पुतलों पर नहीं पड़ेगा। वहीं रावण के पुतले को 70 फीट, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को 65 फीट तक की ऊंचाई का बनाया जाएगा।
पटाखे बजेंगे लेकिन प्रदूषण नहीं करेंगे
पुतलों में लगाए जाने वाले पटाखे ईको फ्रेंडली होंगे। इससे आतिशबाजी की चमक और गूंज वही रहेगी लेकिन इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा। ये पटाखे कोलकाता से आएंगे।
ब्रज के रसिया पटना में करेंगे रामलीला
इस महोत्सव में श्रीरामलीला के मंच पर ब्रज की धरा के कलाकार अपने अभिनय का मंचन करेंगे। कमिटी चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि वृंदावन के कलाकार पटना के नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में 15 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक श्रीरामलीला का मंचन करेंगे।
ये भी पढ़ें:RAIN: उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव से आफत