RAIN: उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव से आफत

पटना में जलभराव।
पटना(PATNA) में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं रोड पर जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान है। राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
24 घंटे में 40 एमएम बारिश
शनिवार को भी पटना के बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा, एजी कॉलोनी, बेऊर, त्रिपोलिया, राजेंद्र नगर, नाला रोड क्षेत्र में बारिश हुई। पटना में पिछले 24 घंटे में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश से कई जगह जल भराव हो गया है। यह जलभराव ज्यादा समय तक रहा तो डेंगू मच्छरों के पनपने की भी आशंका बनी रहेगी। वहीं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें:PATNA: चाकू से गोदकर दिनदहाड़े युवक की हत्या