रत्नवीर प्रिसिजन का IPO ओपन हुआ, जुपिटर लाइफ लाइन और EMS लिमिटेड में निवेश का मौका

इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए तीन इनिशियल पब्लिक ऑफर ओपन हो रहे हैं। इसमें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड आज से ही ओपन हो गया है। वहीं, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड और EMS लिमिटेड में भी इस हफ्ते निवेश का मौका मिलेगा। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
बता दें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹165.03 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 4 सितंबर यानी आज से 6 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 14 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹93-₹98 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹98 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,700 इन्वेस्ट करने होंगे।
जीएमपी क्या है?
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार यह आईपीओ ग्रेमार्केट में 48 रुपयेके प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हो सकती है। लिस्टिंग के दिन कंपनी निवेशकों को करीब 50 प्रतिशत का फायदा पहुंचा सकती है। जोकि आईपीओ के लिहाज सेशानदार होगा।
ये भी पढ़ें: मार्केट में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान, यूएस जॉब डेटा के साथ ये फैक्टर्स निभाएंगे अहम भूमिका