Rashifal 29 August 2023: सभी राशियों का कैसा रहेगा मंगलवार का दिन, यहां पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

ज्योतिष के अनुसार 29 अगस्त 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग का साथ मिलेगा अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल …
मेष राशि
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले।शोभन योग के बनने से बिजनेस में आपका समय अच्छा रहेगा आप और अधिक परिश्रम कर निवेश करेंगे।ये परिश्रम, भविष्य में आपको उन्नति और सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुंचा देगा।आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।शोभन योग के बनने से बिजनेस का विकास आपके हाथ में होगा क्योंकि नई-नई तकनीकी से आपको लाभ होगा .आपके दैनिक व्यय में बढ़ोतरी हो सकती है।परिवार में आप अपने संपत्ति के दस्तावेज को संजो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।ऑनलाइन कारोबार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी। बिजनेस में दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है।नौकरीपेशा व्यक्ति के पदोन्नति में देरी हो सकती है।नौकरी या सेवा में व्याकुलता रहने से संभावना है कि काम में ज्यादा मन नहीं लगेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में मधुरता आऐगी।बिजनेस में आपको अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है।अगर आप बिजनेस में नए साधन खरीदना चाह रहें हैं, तो दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।कार्यक्षेत्र पर काम की तारीफ होगी।आपके द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए मिलने वाला ये प्रोत्साहन आपके काम की गुणवत्ता को बढ़ाएगा और आपको तरक्की दिलवाएगा
सिंह राशि
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शरीरिक तनाव दूर होगा। व्यवसाय में साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी।बिजनेस भागीदारों की आपसी समझ और संबंध से आपके बिजनेस को बहुत ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।शोभन योग के बनने से बेरोज़गार को बहुराष्ट्रीय कंपनी से बुलावा पत्र मिल सकता है।ब्लड प्रेशर डायबिटिज से पीड़ित मरीज़ को सावधान रहने की जरूरत है।वसायुक्त चीजों का प्रयोग करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।बिजनेस की नई शाखा खोलना चाहते हैं या अपने संघ को बढ़ाना होगा। बिजनेस में प्रगतिशील विचारों के साथ आगे बढ़ना है।कार्यालय या कर्यक्षेत्र पर यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर करें।इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे।आपकी संकल्प शक्ति में इजाफा होगा।
तुला राशि
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।बिजनेस सही धन प्रबंधन न होने से बिजनेस के निश्चित संपत्ति में कमी आ सकती है।बिजनेस में अपनी योजना को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें।बेरोजगार व्यक्ति को सरकारी और निजी क्षेत्र में आ रही कमी के कारण आप उदास रहेंगे।पर आप उदास न हो समय जल्द ही बदलेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे धमनीविस्फार में विकास होगा।शोभन योग के बनने से ड्राई फुट्स का बिजनेस करने वालों के बिजनेस में नए सौदे होंगे जिससे बिजनेस में दुगना लाभ प्राप्त करेंगे।कार्यक्षेत्र पर मनचाही सफलता मिलेगी और दिन बहुत अच्छा जाएगा।कार्यक्षेत्र या कार्यालय में आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास करेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के नवीकरण में समस्या आ सकती है।बिजनेस में कोई अच्छी खबर मिल सकती है।धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं।बिजनेस में नई योजनाएं बनने के योग हैं।अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है।नौकरी में आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।कार्यक्षेत्र पर इस दिन आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।बिजनेस में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनेस स्थिति को बढ़ोतरी करने में सफल होंगे।शोभन योग के बनने से कार्यक्षेत्र पर आप पुनः शीर्ष पर बने रहने में सफल होंगे।पारिवारिक जीवन में आपके लिए चीजें पहले की अपेक्षा आसान हो सकती हैं हालांकि निजी तौर पर आपको कुछ खालीपन का एहसास हो सकता है।जीवनसाथी की भावना को समझे वो आपके बुरे समय में आपका साथ देगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को करने के लिए योजना बनाए।बिजनेस में भी अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं।आलस के चलते बिजनेस में आपके कार्य अटक सकते हैं, आपकी टीम से पहले आपको सक्रिय रहने की जरूरत है।कार्यक्षेत्र पर आपको अपने काम को समय पर करने की कोशिश करनी होगी, अन्यथा आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं।
मीन राशि
आपका बिजनेस आपके मन में उत्तेजना लेकर आएगा और यह उत्तेजना आपदा को अवसर में तबदील करेगा।कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी, वरिष्ठ और मालिक से प्रशंसा मिलेगी।नौकरी में वित्तीय लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है।परिवार में किसी के सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।शोभन योग के बनने से आपकी कार्यशैली से दूसरी कम्पनी में भी आपकी छाप रहेगी।