Randeep Hooda और Lin Laishram ने कहा- ‘आज से… हम एक हैं’, देखें शादी की तस्वीरें

PC: Instagram @RandeepHooda
Randeep Hooda Lin Laisharam Wedding: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुडा (Bollywood Actor Randeep Hooda) ने बुधवार को मणिपुर में अपनी पार्टनर लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ मणिपुर के स्थानीय रीति रिवाज़ों के मुताबिक शादी की.
हुडा और लिन लैशराम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है – “आज से…हम एक हैं.”
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

‘हाइवे’ से लेकर ‘सरबजीत’ और ‘जन्नत 2’ जैसी फ़िल्मों में एक्टिंग से अपना लोहा मनवाने वाले रणदीप हुडा ने शादी मणिपुर के मैतेई समुदाय के रीति रिवाज़ों को ध्यान में रखते हुए की है.

इस मौके पर रणदीप हुडा एक सफेद धोती (फेइजोम), कुर्ता और पगड़ी (कोकयत) में नज़र आए. वहीं, लायश्रम भी अपनी पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पोटलोई में नज़र आईं जिसे पोटलोई कहते हैं.
मैतेई रीति-रिवाज़ों को ध्यान में रखकर की गई इस शादी में दुल्हन यानी लायश्रम ने दूल्हे यानी रणदीप हुडा के सात बार चक्कर लगाए. इसके साथ ही जैस्मीन (कुंदो) के फूलों की जयमाल पहनाई गई.
