नीतीश कुमार दगाबाज फिर बीजेपी से दोस्ती कैसी-रामाधार सिंह

Ramadhar to Nitshkumar

Ramadhar to Nitshkumar

Share

Ramadhar to Nitshkumar: पूर्व सहकारिता मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रामाधार सिंह ने औरंगाबाद में नीतीश पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने क्लब रोड स्थित महावीर क्लब के प्रांगण में दुर्गा मंदिर में होनेवाले सम्मान समारोह में नीतीश कुमार और अपने ही दल के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पर टिप्पणी की। पहले भी सुशील और रामाधार के बीच तनातनी देखने को मिली है।

Ramadhar to Nitshkumar:  ‘जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं’

नीतीश कुमार द्वारा भाजपा नेताओं से दोस्ती का हवाला देने को लेकर रामाधार ने कहा कि नीतीश कुमार कभी किसी के दोस्त नहीं हो सकते हैं। वो दगाबाज हैं और दगाबाज से कभी बीजेपी दोस्ती नहीं रखती। भाजपा ने नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी बनाया। भाजपा ने ही लालू यादव को भी मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन यह वो लोग है जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।

Ramadhar to Nitshkumar: ‘हम लोगों ने दिया अतिपिछड़ा को आरक्षण’

उन्होंने कहा कि जब भाजपा नीतीश कुमार के साथ थे और मैं कैबिनेट मंत्री था उस समय सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री थे। हम लोगों ने अति पिछड़ा को आरक्षण दिया जिसमें चंद्रवंशी, तेली, बढ़ई, लोहार शामिल थे। अब उन लोगों की आबादी घटा करके फिर से पिछड़ा बनाने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं।

Ramadhar to Nitshkumar: ‘नीतीश-लालू की सोच आबादी के आधार पर जमीन बंटवारे की’

नीतीश कुमार, लालू यादव की सोच है की आबादी के आधार पर फिर से हम जमीन का बंटवारा करें। भूमिहार राजपूत और अति पिछड़ा सभी में लड़वाने का काम नीतीश कुमार और लालू यादव कर रहे हैं। नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं वह हमसे बेहतर ललन बाबू जान रहे हैं क्योंकि उनके पेट में ही दांत है।

सुशील सिंह भाजपाई नहीं, वह नकली हिंदू-रामाधार

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की भाजपा से कभी दोस्ती नहीं हो सकती। वहीं एक बार फिर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें नकली हिंदू करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 2024 में फिर से उनकी पार्टी बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह को टिकट देती है तो उनकी हार निश्चित है। सुशील सिंह भाजपाई नही है।

रिपोर्टः दीनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: कैमूर का वीरू: अपनी ‘बसंती’ के लिए हाईवोल्टेज विद्युत खंभे पर चढ़ा

अन्य खबरें