राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा ‘फ़ेमिना मिस इंडिया 2023’ का ताज

59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट को बीते रात अपना विनर मिल गया। राजस्थान की खूबसूरत मल्लिका नंदिनी गुप्ता को मिस इंडिया 2023 को ताज पहनाया गया।
नंदिनी गुप्ता ने अपने कॉन्फिडेंट और खूबसूरती से जहां मिस इंडिया का खिताब जीता है, वहीं श्रेया पूंजा और स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप बनीं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में 6 महिला टीचर ने नाबालिग बच्चों से बनाए संबंध, हुई गिरफ़्तार